लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस विवादास्पद बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को मरा हुआ बताया था. राहुल गांधी ने कहा कि ये बयान सच्चाई को दर्शाता है, जिसे केवल भारत सरकार ही मानने से इनकार करती है.
ट्रंप के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हां वह सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है. हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फैक्ट सामने रखा. पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. बीजेपी ने अडानी की मदद के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है.”
राहुल का यह बयान ट्रम्प के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि रूस और भारत अपनी डेड इकोनॉमी को कैसे संभालते हैं। दरअसल, बुधवार को अमेरिकी ने भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा की। इसके बाद से ही कांग्रेस समेत कई पार्टियों से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
राहुल गांधी ने अपने X पर पोस्ट किया- भारत की इकोनॉमी मर चुकी है। इसे मोदी ने मार दिया।
- मोदी-अडाणी की पार्टनरशिप
- नोटबंदी और खामियों वाला GST
- ‘असेंबल इन इंडिया’ फेल रहा। (राहुल मेक इन इंडिया को असेंबल इन इंडिया कहते हैं)
- MSMEs यानी छोटे-मंझोले उद्योग खत्म हो गए।
- किसानों को दबा दिया गया। मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य खत्म कर दिया, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं।
पढ़ें किसने क्या-क्या कहा…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जो कहा, उसे सबने देखा है। प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें बदले में यही मिलता है।
कांग्रेस के राजीव शुक्ला: राजीव शुक्ला ने कहा, “ट्रम्प देशों को धमका रहे हैं। वे भारत से रूस के साथ व्यापार न करने के लिए कह रहे हैं। यह बहुत गलत है। अमेरिका भारत का समर्थन नहीं कर रहा है। हम ट्रम्प के साथ दोस्ती का दावा कर रहे थे। वह कहां है। वे कहते हैं, मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन 25% टैरिफ लगा रहे, इसका क्या मतलब है। वह भारत के साथ अन्याय कर रहे हैं।”
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश: जयराम ने कहा- हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रम्प से कोई फायदा नहीं हुआ। हमें इस दोस्ती से क्या मिला। यह हमारे देश, हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा झटका है। पीएम को डरना नहीं चाहिए। अमेरिका की ब्लैकमेलिंग हमारे लिए मुसीबत का समय है। हम सोचते थे हमारे सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं – पाकिस्तान और चीन, लेकिन अमेरिका तीसरी बड़ी मुसीबत बनकर उभरा है।
जदयू सांसद संजय कुमार झा: JDU के सांसद संजय कुमार झा ने कहा- यह कोई नई बात नहीं है। ऐसी जानकारी मिली है कि अलग-अलग देशों ने अलग-अलग दरों पर टैरिफ लगाए हैं। सरकार वही करेगी जो देश के हित में होगा। सरकार कृषि और एमएसएमई क्षेत्र के हित में काम करेगी। सरकार ने यह भी कहा है कि बातचीत जारी है। सरकार और पीएम मोदी समाधान निकालने में सक्षम हैं।
ट्रंप ने भारत पर लगाया है 25% टैरिफ
भारत के साथ अपने मनमाफिक ट्रेड डील नहीं होने और पुतिन-मोदी की दोस्ती (Putin-Modi friendship) से अमेरिकी राष्ट्रपति बौखला गए हैं। इसी का नतीजा है कि पिछले 16 घंटों में डोनाल्ड ट्रंप भी अनाप-शनाप एकतरफा निर्णय ले रहे हैं। साथ ही कुछ भी भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। भारत पर 25% टैरिफ लगाने और 6 भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों पर बैन लगाने के बाद अब ट्रंप ने भारत को खुली धमकी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि भारत, रूस से हथियार और ऑयल खरीद रहा है, इसलिए उस पर जुर्माना भी लगाएंगे।

ट्रम्प ने एक और पोस्ट में कहा कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है, इसलिए वे भारतीय सामानों पर टैरिफ लगा रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसलों पर भारत सरकार ने कहा है कि इस फैसले के असर को समझ रही है और देश के हितों को बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक