रायपुर. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तुकबंदी के ज़रिए हमला बोला है. राहुल गांधी ने तुकबंदी में कुछ लाइनें लिखी हैं. उन्होंने पूछा है कि कितनी लीक. डेटा लीक. आधार लीक, एसएससी एग्ज़ाम लीक, इलेक्शन डेट लीक, सीबीएसई पेपर्स लीक. हर चीज़ में लीक है. चौकीदार वीक है.
राहुल गांधी ने का ये बयान उनके ट्वीटर एकाउंट से आया है. पिछले कुछ दिनों से सरकार से जुड़े प्रतिष्ठानों के लीक ने राहुल गांधी को हमला करने का ये मौका दे दिया है. माना जा रहा है कि सीबीएससी पेपर लीक मामले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट पर इलेक्टशन डेट का मुद्दा भी उठाया है जिसे कांग्रेस समेत पत्रकार खूब उछाल रहे हैं.
कितने लीक?
डेटा लीक !
आधार लीक !
SSC Exam लीक !
Election Date लीक !
CBSE पेपर्स लीक !हर चीज में लीक है
चौकीदार वीक है#BasEkAurSaal— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018
कितने लीक?
डेटा लीक !
आधार लीक !
SSC Exam लीक !
Election Date लीक !
CBSE पेपर्स लीक !हर चीज में लीक है
चौकीदार वीक है#BasEkAurSaal— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018