दिल्ली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है।
राहुल गांधी ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमले किये। उन्होंने राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार पर केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहाकि तमिलनाडु सरकार वही करती है जो मोदी चाहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहाकि नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं वो करवाने के लिए सीबीआई एवं दूसरी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं।
उन्होंने तमिलनाडु के तीन दिनों के दौरे की कोयंबटूर से शुरुआत की। राहुल गांधी ने खुले वाहन में सवार होकर जनता से संपर्क किया और विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित किया। गौरतलब है कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित है। राहुल ने कहा कि मैं तमिलनाडु के लोगों के साथ मिलकर काम करूंगा ताकि आप लोगों को वो सरकार मिल सके जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, मैं तमिलनाडु में एक ऐसी सरकार लाने में मदद करना चाहता हूं जो सही मामलों में गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे एवं मझोले कारोबारियों का सम्मान करती हो। राहुल गांधी ने तिरुपुर में कहाकि देश में गरीबों व श्रमिकों पर सुनियोजित ढंग से हमले हो रहे हैं।