स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में बीते रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया, जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 224 रन के टारगेट को चेज कर मैच अपने नाम कर लिया, किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

इस मैच में भले ही संजू सैमसन को उनकी शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, लेकिन मैच के हीरो तो राहुल तेवतिया भी रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर्स में ऐसे छक्कों की बरसात की, कि फिसलता हुआ मैच राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी आखिरी में अपने नाम कर लिया, इसी को तो इंपॉसिबल को पॉसिबल करना कहा जाता है।

राहुल तेवतिया ने भी अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, तेवतिया ने 31 गेंद में 53 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में तेवतिया ने 7 सिक्सर लगाए एक भी चौका नहीं लगाया, तेवतिया कॉटरेल के एक ही ओवर में 5 सिक्सर लगाकर सुर्खियों में हैं और अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

राहुल तेवतिया एक समय मैच में 19 गेंद में महज 8 रन बनाकर खेल रहे थे, जिस तरह से सैमसन एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरी ओर से तेवतिया शरुआत में रन नहीं कर पा रहे थे, और जब सैमसन आउट हुए तो ये लगने लगा कि अब राजस्थान के हाथ से मैच फिसल गया, लेकिन फिर अचानक ही तेवतिया ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने किया हो।

तेवतिया ने कॉटरेल के एक ही ओवर में 5 सिक्सर लगाकर मैच का रुख ही बदल दिया।

मैच के बाद तेवतिया ने कहा मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं, शुरुआत की 20 गेंद मेरे करियर की सबसे खराब गेंद रहीं, इसके बाद मैंने मारना चालू किया, डगआउट जानता था कि मैं गेंद को हिट कर सकता हूं, मैं जानता था कि मुझे अपने आप में विश्वास करने की जरूरत है, ये सिर्फ एक सिक्सर की बात थी, पांच सिक्स एक ओवर में आए, ये शानदार था, मैंने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की, लेकिन मार नहीं सका, इसलिए मुझे दूसरे गेंदबाजों को मारना पड़ा।

गौरतलब है कि राहुल तेवतिया के इन्हीं सिक्सर की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, इससे पहले राजस्थान की टीम ने साल 2008 में 215 रन के टारगेट को चेज किया था और रिकॉर्ड बनाया था और अब साल 2020 में 224 रन के टारगेट को चेज कर नया रिकॉर्ड बना दिया।