नई दिल्ली। राहुल गांधी की ताजपोशी को लेेकर कांग्रेस के अंदर तैयारियां शुरु हो गई है. 20 नवंबर को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया पर मुहर लग जाएगी. बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चुनावी कार्यक्रम का निर्धारण किया जाएगा.

शेड्यूल के तहत नामांकन और नाम वापसी की तारीख भी तय की जाएगी. लेकिन यह माना जा रहा है कि राहुल के खिलाफ कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरेगा.

जिसके बाद राहुल के निर्विरोध अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक नवंबर के आखरी और दिसंबर के पहले सप्ताह तक राहुल बतौर कांग्रेस अध्यक्ष कुर्सी संभाल लेंगे. आपको बता दें कि सोनिया गांधी पिछले 19 सालों से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.