नई दिल्ली। आखिरकार राहुल गांधी सहारनपुर के लिए निकल ही गए. प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी इसके बाद भी वे बिना अनुमति के सहारनपुर जा रहे हैं. वे सड़क मार्ग से दिल्‍ली से सहारनपुर जा रहे हैं. वे हरियाणा होते हुए वहां जाने की कोशिश करेंगे.

मालूम होता है कि उन्‍होंने यह मार्ग इसलिए चुना है क्‍योंकि इससे पहले शुक्रवार को उनको राज्‍य सरकार की तरफ से वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. उल्‍लेखनीय है कि शुक्रवार को सहारनपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि राहुल को सहारनपुर आने की अनुमति नहीं दी गई है. उसके बाद कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने घोषणा कर दी कि वे सहारनपुर अनुमति न मिलने के बाद भी जाएंगे.

मायावती हो आईं, राहुल को नहीं मिली अनुमति

राहुल गांधी का कल शब्बीरपुर गांव जाने का कार्यक्रम था, जहां पांच मई को दलितों के मकानों को आग लगाई गई थी. बसपा सुप्रीमो मायावती 23 मई को सहारनपुर हो आई हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल रहने का आरोप लगाया है.

क्या हुआ सहारनपुर में
सहारनपुर में इस महीने कई बार जातीय संघर्ष देखने को मिला. करीब 40 दिन पहले अंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. पांच मई को दो समुदायों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति मारा गया और 15 अन्य घायल हो गये. नौ मई को करीब दर्जन भर पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गये जबकि 23 मई को एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य को घायल कर दिया गया.