श्रीलंका और इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच (IND vs SL 2nd T20) में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. चोटिल संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को टीम में शामिल किया गया है. अपने प्रदर्शन से वो सुर्खियों में बने हुए हैं.

बता दें कि मैच शुरु होने के साथ ही उन्होंने फील्डिंग में अपना कमाल दिखाया और एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. श्रीलंका टीम की पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल की गेंद पर निसांका ने मिड विकेट शॉर्ट खेला था. उनके इस शॉट को देखते हुए ये लग रहा था कि ये एक गगनचुंबी छक्का होगा. Read More – आज भी याद आते हैं Papa, Ranbir Kapoor ने मोबाइल के वॉल पेपर पर लगाई Rishi Kapoor की Photo …

https://twitter.com/TheIndresh_IND/status/1611007156547096576

लेकिन फील्डिंग कर रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने चीते जैसी रफ्तार से भागते हुए ये गेंद लपका लिया. कैच करने की कोशिश के चक्कर में उनका बैलेंस भी बिगड़ा और वो मैदान पर गिर गए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंद को अपने हाथ से नहीं निकलने दिया.

बता दें कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के इस कैच लपकने के बाद अंपायर ने पूरी तरह कंफर्म करने के लिए रिप्ले में देखा कि कहीं राहुल बाउंड्री लाइन में तो टच नहीं हो रहे हैं, ऐसे में रिप्ले में देखा गया कि कैच को बाउंड्री लाइन के अंदर ही पकड़ा गया है. ऐसे में निसांका को पवेलियन लौटना पड़ा और अक्षर पटेल के हाथों पहली सफलता मिली. Read More – Today Recipe : खिचड़ी में Try करें कुछ नया, बनाएं पौष्टिकता से भरपूर हरियाली खिचड़ी …

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में Rahul ने किया डेब्यू

31 साल की उम्र में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने भारतीय टीम के लिए टी-20 में डेब्यू किया है. वह भारत टीम की तरफ से 102वें खिलाड़ी बने हैं. उनके क्रिकेट करियर की कुल 76 आईपीएल मैचों में उन्होंने 140.8 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं. राहुल त्रिपाठी ने ओवरऑल 125 टी20 मैचों में 2801 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं.