नई दिल्ली. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को उनकी जंयती पर नमन करते हुए उन्हें महान समाज सुधारक बताया है.
राहुल गांधी ने लिखा है कि कांशीराम ने दबी हुई सामाजिक शक्तियों को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका अदा की और भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. गौरतलब है कि उनका ये ट्वीट उस वक्त आया है जब देश में महागठबंधन की कवायद चल रही है. इस सिलसिले में दो दिन पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 दल के नेताओं को डिनर पर बुलाया था.
गौरतलब है कि एक दिन पहले यूपी में बीएसपी के सहयोग से एसपी के उम्मीदवार को जबरदस्त जीत मिली है. माना जा रहा है कि राहुल ने ट्वीट से बीएसपी को कांग्रेस के और नज़दीक लाने की कवायद की है.
मान्यवर कांशीराम एक महान समाज सुधारक थे। दबी हुई सामाजिक शक्तियों को राजनीति और परिवर्तन की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके अथक संघर्षों ने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनकी जयंती पर उन्हें सादर नमन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 15, 2018