राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन-2023 की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस जुट गई हैं. प्रदेश में केंद्रीय नेताओं के दौरे का सिलसिला भी शुरू होने वाला है. एमपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों का दौरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. क्योंकि बीजेपी फिर से राज्य और केंद्र में वापसी करना चाहती है. जबकि कांग्रेस सरकार बनाने की जुगत में है. इसलिए इन दोनों बड़े नेताओं का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसे मप्र में राहुल वर्सेस मोदी दौरा की तरह देखा जा रहा है. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. BJP ने पीएम मोदी को राजा भोज और राहुल को गंगू तेली बताया है. वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी को देश का चिराग बताया है.
राहुल की तुलना मोदी से नहीं हो सकती- बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी का कहना है कि पीएम मोदी और राहुल गांधी की तुलना नहीं हो सकती है. कहां राजा भोज कहां गंगू तेली. मोदीजी जब भी आए हैं. सौगात लाए हैं. राहुल आए थे तो कर्जा लाए थे. राहुल गांधी किसानों को कर्जा में डूबा गए थे. राहुल अब न ही आए तो ही अच्छा है.
राहुल गांधी चिराग हैं- कांग्रेस
पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि चिराग से पूरा मध्य प्रदेश रोशन होगा. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी आ रहे हैं. राहुल गांधी देश का चिराग हैं. राहुल गांधी आदिवासियों के चिराग हैं. गांधी परिवार का बलिदान का इतिहास रहा है.
पीएम मोदी का मप्र दौरा
पीएम मोदी एमपी में पांच मेगा प्रोग्राम करेंगे. मोदी हर बार की तरह इस बार भी बड़ी सौगात दे सकते हैं. महाकाल की नगरी उज्जैन में नवंबर में ही मोदी आएंगे. 700 करोड़ का महाकाल मंदिर का प्रोजेक्ट पूरा होने पर लोकार्पण करेंगे. काशी की तर्ज पर उज्जैन में बड़े आयोजन की तैयारी है.
इसी तहर इंदौर में 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शिरकत करेंगे. भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह का समापन होगा, तब भी कार्यक्रम में मोदी आ सकते हैं. चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़े कार्यक्रम की तैयारी है. 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ है.
राहुल गांधी की एमपी यात्रा
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत 16 दिन मप्र में पदयात्रा करेंगे. 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री होगी. 25 किमी रोज पैदल चलेंगे. बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू होगी. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. पूरी तरह से पैदल जाने वाली ये यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी.
वहीं 10 दिसंबर को आगर-मालवा जिले से राजस्थान के कोटा जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा एमपी के 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी. एमपी में 382 किलोमीटर पदयात्रा तय की जाएगी. उज्जैन और इंदौर संभाग में यात्रा का पड़ाव रहेगा. एमपी में कमलनाथ के सुपर विजन में यात्रा निकलेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक