दिल्ली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह पूंजीपतियों का साथ छोड़कर किसानों के साथ आ जाएं।
राहुल गांधी ने कहा कि पूंजीपतियों का साथ देने से मोदी को भारी राजनीतिक नुकसान होगा जबकि किसानों के साथ आने से उनका फायदा ही होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेहद मुखर होकर किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस भी इस आंदोलन के सपोर्ट में खुलकर खड़ी है। राहुल गांधी सरकार से किसानों की मांगें मानने का अनुरोध कर चुके हैं।
दरअसल, भाजपा की तरफ से हाल ही में राहुल गांधी का संसद में दिए भाषण का अंश जारी कर दावा किया गया कि राहुल गांधी ने सरकार से जो पहले मांग रखी थी अब उसे सरकार ने पूरा किया है तो वे विरोध कर रहे हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी ने किसानों को बिचौलियों और दलालों के चंगुल से निकालने की बात कही थी। भाजपा नेताओं ने इस बात पर राहुल का मजाक बनाया कि वह अपनी कही बात पर ही स्थिर नहीं हैं। उधर राहुल गांधी भाजपा नेताओं के हमलों से बेफिक्र होकर किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।