दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने का ऐलान करने पर ही उनके ऐलान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। विरोधियों ने इसको लेकर मोदी पर निशाना भी साधना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने पीएम के सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान पर उनको सलाह दे डाली।पीएम मोदी का ट्वीट जैसे ही सामने आया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आप नफरत को छोड़िए, सोशल मीडिया को नहीं।
गौरतलब है कि मोदी के इस ऐलान के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने अपने अपने तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वैसे मोदी के इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और करोड़ो यूजर मोदी से सोशल मीडिया न छोडऩे की अपील करने लगे।