रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करने रायपुर पहुंचे राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने सीधे आरोप लगाया है कि बैंकों का हजारों करोड़ रुपए लेकर फरार हुए मेहुल चौकसी ने जेटली की बेटी के अकाउंट में लाखों रुपए ट्रांसफर किये हैं.
राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत मीडिया को लेकर अपनी नाराजगी से की. राहुल ने नाराजगी की इसकी वजह का भी खुलासा किया. राहुल ने मंच से आरोप लगाया कि दिल्ली में कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस में फरार व्यापारी मेहुल चौकसे के द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी के अकाउंट में पैसे डालने की सारी डिटेल दी थी. जिसमें आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट नंबर भी दिया था. फिर भी मीडिया ने इस खबर को नहीं चलाया.
राहुल ने कहा आज प्रेस के हमारे जो मित्र हैं उनसे शिकायत है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का नाम सुने हैं जो 35 हजार करोड़ की चोरी करने वाला वह चोर है जो चोरी करके भाग गया. अरुण जेटली की बेटी के बैंक एकाउंट में लाखों रुपए डाला. फायनेंस मिनिस्टर ने मेहुल चौकसे पर कार्रवाई नहीं की और वह भाग गया. राहुल ने कहा चौकसे ने जिस बैंक अकाउंट में पैसे डाला वह अकाउंट अरुण जेटली की बेटी का है. दुख की बात है प्रेस के मित्रों ने इसकी कोई भी खबर मीडिया में नहीं दी.
देश के सबसे बड़े मीडिया हाउस टेलीविजन में इसकी बात नहीं होती है. ये क्यों हो रहा है. छत्तीसगढ़के युवाओं को इसे समझना है. छत्तीसगढ़ गरीब प्रदेश नहीं बल्कि बहुत अमीर प्रदेश है. यहां पैसे की कमी नहीं है. आप से पैसा छीना जा रहा है. 15 बड़े-बड़े उद्योगपति आपका धन आपसे छीनने में लगे हैं. यहां मीडिया को डरा कर रखा है.
राहुल गांधी ने उस महिला का भी अपने भाषण में जिक्र किया जिससे पीएम मोदी ने बात किया था और उसने अपनी आय दो गुनी बता दी थी. इस पूरे मामले का भी राहुल ने जिक्र किया उन्होंने कहा कि जिस पत्रकार ने इसका भांडाफोड़ किया, खबर लिखा और चलाया, उसको नौकरी से निकाल दिया. राहुल ने पत्रकारों की तुलना सेना से करते हुए कहा कि आप सेना से कम नहीं हैं. सेना सीमा में देश की रक्षा करती है और आप लोग देश के अंदर रक्षा करते हैं. पत्रकार सच्चाई की रक्षा करता है.