रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे में थोाड़ा परिवर्तन हुआ है। राहुल गांधी पहले शाम 3 बजे पहुँचने वाले थे, लेकिन अभी जानकारी के मुताबिक अब वे दोपहर 2 बजे जगदलपुर पहुँचेंगे। जगदलपुर पहुँचने के बाद राहुल गांधी की बैठक झीरमघाटी नक्सली हमले में मारे गए नंदकुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल के साथ होगी। इसके बाद राहुल गांधी स्थानीय नेता, विधायक और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। दिनभर की बैठक के बाद वे देर शाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा करेंगे।

उमेश पटेल छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्षम हैं। राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर उमेश पटेल ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ राहुल की यह बैठक बेहद अमह मानी जा रही है। क्योंकि राहुल वैसे भी चुनाव में युवा को ज्यादा से ज्यादा महत्व देने के पक्षधर रहे हैं। लिहाजा उमेश पटेल के साथ राहुल की होने वाली बैठक में कांग्रेस के सभी नेताओं की निगाहें हैं।