रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील लिए राहुल गांधी ने आज राजनांदगांव की सड़कों पर रोड शो कर प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने की कवायद की. डोंगरगढ़ में सभा खत्म करने के बाद राजनांदगांव में राहुल का जब रोड शो निकला, तो कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा. हजारों की तादात में कांग्रेसी राहुल के रोड शो में शामिल हुए. इस दौरान आम लोगों की भी दिलचस्पी राहुल गांधी को देखने की हुई, लिहाजा हर तरफ लोगों की भीड़ नजर आई. गौरतलब है कि राजनांदगांव मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का गढ़ है. रमन लगातार राजनांदगांव से चुनाव जीतते रहे हैं. इस बार कांग्रेस ने उनके खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को मैदान में उतारा है. राहुल ने करूणा के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने आम लोगों से अपील की है कि बढ़चढ़कर कांग्रेस को वोट दें.  रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद उदय मुदलियार की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया.

राहुल गांधी के साथ रोड शो में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए. राजनांदगांव में 6 विधानसभा सीट पर जीत सहित छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने लोगों से अपील की. राजनांदगांव के गंज मंडी में आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2014 से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. इसके बाद लोगों से वादा किया कि भ्रष्टाचार हटाएंगे, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं हटा. दूसरा वादा किया था कि सभी के खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे और बेरोजगारों को रोजगार दिलाएंगे. गरीबों के खाते में न तो 15 लाख रुपए डाले और न ही बेरोजगार युवा को रोजगार मिला.

देश में काले धन को खत्म करने का वादा कर नोटबंदी किया है. लेकिन इस नोटबंदी से काला धन खत्म नहीं हुआ, सिर्फ आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं विजय मालिया, ललित मोदी, नीरव मोदी ने अरबों का चूना लगाकर देश को बर्बाद कर दिया. राफेल मामले में देश की सरकार ने अरबों रूपये की भ्रष्टाचार और कमीशन लेकर देश को धोखा देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. अनिल अंबनी पर 35 सौ करोड रूपये का कर्ज है, ये भी देश छोड़ कर भागेगा.

अटल और मोदी में जमीन आसमान का फर्क

राहुल गांधी का रोड शो शहर के मुख्य चौक मानव मंदिर पहुंचा. यहां राहुल गांधी ने देश के 15 लोगों का कर्ज माफ करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो किसानों का कर्ज माफ करेगा. सरकार 24 घंटे में 12 घंटे में युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी. रेडी पटरियों पर रहने वाले को सरकार आने पर जमीन देगी. गरीब, किसान का जमीन सरकार छीन लेती है लेकिन सरकार आने पर जमीन अधिनियम लागू करेंगे. गरीब जिस जमीन पर रहते हैं, उसे पट्टे देने का काम करेगी. यहां राजनांदगांव में बीएनसी मिल को फिर से चालू करने की बात कर रहे हैं. मैं मन कि बात नहीं बताऊंगा लेकिन मैं आपके मन की बात सुनकर सभी मांगों को लेकर पूरा करने की कोशिश करूंगा. बाजपेयी जी हिन्दुस्तान के नेता है, लेकिन अटल जी और मोदी में जमीन आसमान का फर्क है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wfkrxTJOo_U[/embedyt]