नई दिल्ली. कांग्रेस के अपने गढ़ रायबरेली में पार्टी से ही बागी हुई राजनेता अदिति सिंह (Aditi Singh) ने सबको चौंका दिया है. हाईप्रोफाइल सीटों में से एक रायबरेली सदर पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
बता दें कि अब तक रायबरेली सीट कांग्रेस के पास थी. हालांकि यहां कांग्रेस की टिकट से विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) पार्टी के खिलाफ लगातार बगावत करती रही हैं. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं अदिति सिंह इस बार भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ी और अब वे शुरूआती रूझानों में काफी आगे चल रही है. हालांकि ये शुरुआति रूझान है और नतीजे आना अभी बाकी है.
कौन है अदिति सिंह?
अदिति सिंह का जन्म 15 नवंबर 1987 को लखनऊ में हुआ था. अदिति का सबसे पहला परिचय उनके पिता से है. दरअसल अदिति सिंह के पिता कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे और बाहुबली के तौर पर भी उनकी पहचान थी. साल 2019 अगस्त में अदिति के पिता अखिलेश सिंह का निधन हुआ था. अखिलेश रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रह चुके थे. रायबरेली में उनकी अच्छी-खासी पैठ थी और गांधी परिवार से नजदीकियां भी. पिता के निधन के बाद अदिति सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी. वहीं 21 नवंबर 2019 को अदिति सिंह ने पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह संग शादी कर ली थी. अदिति सिंह ने विदेश से पढ़ाई की है.
2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीती थीं अदिति सिंह
अदिति सिंह 2017 में यहां से विजयी हुई हैं. इस चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद शाहबाज खान को 89163 वोटों के मार्जिन से हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक