मुंबई। आयकर की टीम ने आज फिल्मकार अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और मधु मंटेना के ठिकानों पर दबिश दी है. बताया जा रहा है कि फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन की टैक्स चोरी को लेकर जांच की जा रही है, लेकिन इस छापे को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने हमेशा सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के फैसले का विरोध जताया है. इसलिए उसे हमेशा निशाना बनाया जाता रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. उसे एंटी मोदी नाम दे दिया गया है. लेकिन उनका ये लोकतंत्र में सवाल पूछने का हक है. जिसका वो पालन कर रहे हैं.

इसके अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान कई आर्टिस्ट्स, डायरेक्टर्स, साइंटिस्ट और फिल्ममेकर्स ने बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील की थी. इस लिस्ट में अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल था. इस चुनाव से पहले एक व्यक्ति ने अनुराग को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि कीचड़ में भी कमल खिलता है, इसलिए कमल का बटन दबाएं. जवाब में अनुराग ने लिखा था कि कमल तो खिला ही हुआ है और देश भी कीचड़ हो चुका है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : बॉलीवुड के इस स्टार अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता के यहां आयकर छापा, जानिए कारण…

तापसी ने जेएनयू को लेकर किया था ट्वीट    

अभिनेत्री तापसी पन्नू हमेशा बेबाक रही है. देश के हर मसले पर बेबाक टिप्पणी की. तापसी पन्नू ने जेएनयू हमले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा था कि इस तरह की कंडीशन में हम क्या सोचें कि हमारा फ्यूचर क्या शेप ले रहा है? हम सभी के लिए बहुत भयानक सच है. यह एक बहुत बड़ा डैमेज है. किस तरह का भविष्य बन रहा है ये? बहुत दुखद.

इन सब मामलों के चलते जानकार आयकर के छापे को शक की नजर देख रहे हैं. वहीं जांच के बाद सच निकलकर सामने आने की बात भी कही जा रही है. अब देखने वाली बात है कि आगे क्या होता है.

इधर, महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने इनकम टैक्स की इस छापेमार कार्रवाई को मोदी सरकार की बदले की भावना बताया है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कहा कि उम्मीद है कि हमारे देश का आयकर विभाग जल्द ही बंधुआ गुलामी की स्थिति से बाहर आएगा. ऐसी ही उम्मीद ईडी और सीबीआई के लिए भी है.