Bihar News: अरवल जिले के रिहायसी इलाके में वर्षों से संचालित रेड लाइट एरिया में बुधवार को 3 बजे सीआईडी पटना कमजोर वर्ग की टीम ने छापामारी की. अरवल पुलिस के सहयोग से की गई छापामारी में 11 बच्चियां बरामद की गईं, जिनमें 5 से 6 बच्चियों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है. पुलिस ने 8 आरोपितों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस की भनक लगते ही कई लोग भाग भी निकले. रेड लाइट एरिया में कई दरवाजे में ताला लटक गया. 

पुलिस ने मारा छापा 

पुलिस को सूचना मिली थी कि रेड लाइट एरिया में प्रदेश के अलग-अलग जगह से कुछ बच्चियों को बाहर से लाया गया है, जिसमें ओडिशा, मध्य प्रदेश, मुजफ्फरपुर, पश्चिम बंगाल की लड़कियां शामिल है. सूचना मिलने के बाद बुधवार की दोपहर अरवल एसपी से संपर्क साधकर सीआईडी विभाग के अधिकारियों ने डीएसपी देव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा. 

सर्च ऑपरेशन

50 से ज्यादा पुलिस जवान व महिला अफसरों ने रेड लाइट एरिया को चारों तरफ से घेर कर एक-एक घर की जांच की. सर्च ऑपरेशन में पुलिस को 11 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया. साथ ही 8 लोगों को हिरासत में लेकर नगर थाने में सीआईडी की टीम के द्वारा पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान 3 बच्चियों के संबंध में उनके स्वजन ने सुबूत दिए हैं कि बच्चियां वहीं की हैं, जबकि शेष बच्चियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बगैर अनुमति प्रयागराज जाने वाली नावों को जब्त करेगा प्रशासन, पढ़िए पूरी खबर…