आगरा. यूपी के आगरा के गुटखा-पान मसाला कारोबारियों के यहां छापे मारे गए. राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने बुधवार को गुटखा-पान मसाला की 19 फर्मों के यहां छापेमारी की. इस कार्रवाई में बड़ा झोल मिला है. मुख्यालय के निर्देश पर हुई छापेमारी दोपहर बारह बजे से लेकर शाम सात बजे तक चली. वहीं पान मसाला क्षेत्र के तीन दिग्गजों के यहां कार्रवाई देर रात तक जारी रही. इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

राज्य कर विभाग के आगरा जोन के अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक साथ 19 फर्मों के 26 ठिकानों पर जांच की गई. इन फर्मों के बारे में विभाग को कई प्रकार की सूचनाएं मिल रही थीं. इसमें बाहर से अपंजीकृत व्यापारियों के नाम पर सुपारी, कटी हुई सुपारी की इंवर्ड सप्लाई प्राप्त कर पान मसाला एवं मीठी सुपाड़ी का निर्माण कर इनकी आऊटवर्ड सप्लाई अपंजीकृत व्यापारियों को कर करापवंचन किया जा रहा था.

कच्चा माल स्टॉक बुक के अनुकूल नहीं

अधिकारी के अनुसार जांच में भारी अनियमिताएं पाई गईं. खरीद के बिलों के सापेक्ष तैयार माल के बिल नहीं दिखे. कुछ कच्चा माल स्टॉक बुक के अनुकूल नहीं था. कुछ मामलों में आऊटवर्ड सप्लाई में बड़ा झोल मिला. यह दिखाने का प्रयास था कि बिक्री का अधिकतर हिस्सा अपंजीकृत को जा रहा है. कुछ इकाइयों के यहां रिकार्ड में अन्य कमियां भी मिलीं.

सीजीएसटी का सहयोग

जानी मानी गोल्डमोहर के निर्माता सरीन एंड सरीन के फ्रीगंज स्थित ठिकाने पर राज्य कर अधिकारियों ने सहयोग के लिए सेंट्रल जीएसटी टीम का भी सहारा लिया. सीजीएसटी के दलों ने यहां पर उत्पादन प्रक्रिया को खंगाला. तैयार माल की मात्रा एवं दिखाई गई मात्रा के बीच अंतर को निकालने का प्रयास किया. टीमों ने जीत ग्रुप और आरआर फ्रेग्रेंस जैसे दिग्ग्जों के यहां भी कार्रवाई जारी रखी. उधर, सरीन एंड सरीन पर छापेमारी की खबर वायरल होते ही कंपनी के ब्रांड के पान मसाला ही बाजार से गायब हो गए.

इसे भी पढ़ें – BREAKING : परिवहन मंत्री के ठिकानों पर ED की छापेमारी, जल्द होगा बड़ा खुलासा…

डीजीजीआई ने जाने-माने पान मसाला ब्रांड सर के प्रतिष्ठानों पर बुधवार को छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई लखनऊ और दिल्ली में भी जारी रही. दोपहर को सिविल लाइंस निवासी सर पान मसाला के निदेशक ओमप्रकाश डालमिया के पास डीजीजीआई की टीम लखनऊ से पहुंची. सूचना के साथ ही स्वरूप नगर स्थित ऑफिस, नयागंज स्थित गोदाम, दो सप्लायरों और आर्यनगर स्थित एक अन्य दफ्तर में 30 से ज्यादा अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी. सर पान मसाला को सुपाड़ी सहित अन्य कच्चा माल सप्लाई करने वाले कारोबारियों को भी जांच की जद में लिया गया है.