Kanpur News. एसजीएसटी की टीम ने कानपुर समेत छह से अधिक शहरों में 35 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. विभाग के सौ से अधिक अफसर लगाए गए. टैक्स चोरी समेत अन्य गड़बड़ियों की सूचना पर पहुंचीं टीमें देर रात तक छानबीन करती रहीं. सूत्रों के मुताबिक प्रमुख चमड़ा निर्यातक के यहां कर चोरी समेत कई तरह की खामियों की शिकायतें एसजीएसटी को मिली थीं.

इसकी सत्यता जानने को अफसरों ने कानपुर की जाजमऊ स्थित यूनिट व कॉरपोरेट ऑफिस के अलावा उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ के 35 ठिकानों पर दोपहर दो बजे कार्रवाई की. कानपुर में विभाग के प्रवर्तन दल के लगभग सभी अफसर लगाए गए. स्टॉक, निर्यात से जुड़े दस्तावेज के अलावा कम्प्यूटर, लैपटॉप समेत कई डिजिटल साक्ष्यों की छानबीन की गई. कंपनी देश के साथ-साथ विदेशों में भी चमड़े का निर्यात करती है.

इसे भी पढ़ें – Big News : राजधानी में IT का छापा, हाथ लगा सर्राफा का खजाना, 15 किलो सोना, 100 किलो चांदी और नकदी बरामद

छापेमारी के दौरान कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को बाहर जाने से रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि चमड़ा उत्पादों का निर्यात करने वाली यह देश की प्रमुख कंपनियों में एक है. दुनिया के कई देशों में इनका करोड़ों का कारोबार है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक