आगरा के ताजगंज क्षेत्र में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. नकली घी का ये नेटवर्क 7 राज्यों में फैला हुआ है. इसके अलावा प्रदेश के 19 जिलों में इसकी सप्लाई सबसे ज्यादा हुई है. फैक्ट्री से 13 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीएम-एसपी को पत्र लिखकर खरीददारों और वितरकों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.

इधर छापा पड़ने के बाद से फैक्ट्री मालिक बृजेश, नीरज, और पंकज अग्रवाल फरार हैं. जांच में पता चला कि नकली घी का नेटवर्क असम से जम्मू-कश्मीर और पंजाब, राजस्थान समेत 7 राज्यों तक फैला था. वहीं यूपी के मेरठ, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, फैजाबाद, गोरखपुर के अलावा अन्य जिलों में इस नकली घी की सप्लाई होती है.

इसे भी पढ़ें : लखनऊ-प्रयागराज हाइवे में बड़ा हादसा, अचानक धंस गई सड़क, 15 फीट का हुआ गड्ढा, टली अनहोनी

2 जनवरी को पड़ा था छापा

पुलिस को पूरे नेटवर्क और लेन-देन की जानकारी व्हाट्सएप चैट से मिली. साथ ही कई विक्रेताओं के बारे जानकारी लगी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीते 2 जनवरी को फैक्ट्री में रेड मारी थी. मौके से हजारों लीटर नकली घी और माल जब्त किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर मैनेजर और कर्मचारियों को जेल भेजा था.