नीरज काकोटिया, बालाघाट। नकली खाद बीज को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले बालाघाट में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उप संचालक राजेश खोब्रागढ़े  और पुलिस की सयुंक्त टीम ने नकली खाद बनाने वाले एग्रो ग्रीन कृषि केंद्र वारासिवनी के संचालक अजय कटरे के गोदाम में छापामार कार्रवाई कर 3500 अवैध बैग और नकली खाद से भरे 1500 बैग बरामद किए।

मंत्री रामनिवास का कांग्रेस पर करारा प्रहार: कहा- PCC चीफ महिला के लिए रस जैसी अशोभनीय बात करते है, राष्ट्र के बाद अब सनातन धर्म का कर रहे विरोध

दरअसल कृषि विभाग की टीम ने ग्राम कोस्ते में महेंद्र चौहान के यहां 72 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की थी। यहां पर देवास की रत्नम सिंगल सुपर फास्फेट खाद को प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना डीएपी खाद बनाकर बोरियों में पलटा जा रहा था। इस कार्रवाई के पश्चात महेंद्र चौहान, डीलर दीक्षांत जैतवार, विदिशा के सिंगल सुपर फास्फेट कंपनी और अजीत रमेश के खिलाफ अपराध दर्ज कराई गई थी।

सज्जन सिंह ने की ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की तारीफ: कहा- अच्छी नीयत से काम करेंगे तो प्रदेश का वातावरण जरूर सुधरेगा

अब इसी कार्रवाई को आगे बढाते हुए कृषि विभाग की टीम ने एग्रोग्रीन कृषि केंद्र वारासिवनी के संचालक अजय कटरे के गोदाम में छापे मार कार्रवाई की। जिसमें 3500 अवैध बैग और नकली खाद से भरे 1500 बैग बरामद किए। जहां 1500 बोरियां सिंगल सुपर फास्फेट की भरी हुई पाई गई। इस सिंगल सुपर फास्फेट को ही ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली डीएपी खाद बनाकर बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा था। जिसे अब विभाग ने जब्त कर प्रतिष्ठान को सील कर दिया है। जहां कृषि विभाग की टीम ने देर रात तक कार्रवाई पूरी की है। इस मामले में एग्रोग्रीन कृषि केंद्र के संचालक अजय कटरे के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m