कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के इंदौर दूषित पानी पीने से मौत के बाद पूरे प्रदेश में छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में जबलपुर में पानी पाउच पैकिंग फैक्ट्री पर छापा मारा गया, जहां पैकिंग पॉलीथिन अमानक पाया गया। जिला प्रशासन ने फैक्ट्री और मशीन को सीलबंद कार्रवाई कहर लगभग 500 बोरियों में भरे पानी पाउच को जब्त किया है।

दरअसल पंकज ट्रेडिंग कंपनी में अवैध रूप से पानी को पाउच में पैकिंग किया जा रहा था। प्रशासन की टीम फैक्ट्री में पहुंची तो अमानक पॉलीथिन में पानी पैकिंग करते पाया गया। टीम ने लगभग 500 बोरियों में पानी भरे पाउच को जब्त किया है। फैक्ट्री और मशीनों को सील किया गया। नगर निगम और राजस्व विभाग ने यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की।

माननीयों का बंगला प्रेम ! पूर्व मंत्री के परिवार को भेजा नोटिस, हार के बाद भी है काबिज, 13 जनवरी तक करना होगा खाली

राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर जबलपुर

दूषित पानी से मौत का मामला: भाजपा सांसद का शर्मनाक बयान, जनता से सरकार के भरोसे न बैठने की अपील

रमेश प्रसाद कोष्टी, नायब तहसीलदार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H