कुंदन कुमार/पटना: खनन एवं भूतत्व विभाग द्वारा राज्य में अवैध बालू खनन को लेकर लगातार छापेमारी जारी है. कल भी भोजपुर जिले में अवैध खनन मामले को लेकर 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 163 जगहों पर छापेमारी की गई है. वहीं, सारण जिले में भी अवैध बालू खनन को लेकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई है. 

अवैध खनन को लेकर की गई छापेमारी

जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया और जुर्माने के रूप में 87 लाख रुपए भी वसूले गए है. गया जिले में भी अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गई है और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 50 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है. 

कड़े कदम उठाने शुरू 

राज्य में अवैध बालू खनन को लेकर विभाग पूरी तरह सक्रिय होकर रोक लगाने में जुटी है और इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. खनन एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने हाल ही के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया था की राज्य में अवैध बालू खनन पर रोक लगेगी, अब विभाग ने इसको लेकर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुकेश सहनी का स्टेज तोड़ डांस देख हैरान रह गए लोग, लूट ली महफिल