रायपुर। रायगढ़ पुलिस ने अपहृत बच्चे को 12 घंटे के भीतर ना केवल सकुशल बरामद किया, बल्कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से केस को जल्दी सुलझा लिया गया. इस सफलता पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस टीम को 1 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा है कि रायगढ़ पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर बच्चे को सकुशल रिहा करा लिया है. इसके लिए पुलिस टीम बधाई की पात्र है. इस सफलता के लिए टीम को सम्मानित भी किया जाएगा. इससे पहले आईजी दीपांशु काबरा ने रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़ें- अपहृत बालक को पुलिस ने जंगल से किया रेस्क्यू, तीन आरोपी गिरफ्तार, पूरे ऑपरेशन का एसपी ने किया खुलासा, पुलिस टीम को 30 हजार का इनाम

बता दें कि 24 दिसंबर को धरमजयगढ़ के रैरूमा चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम बरहामड़ा में रहने वाले संजू बड़ा के 12 वर्षीय बेटे राहुल बड़ा का अपहरण कर लिया गया था. आरोपियों ने मोबाइल में फोन कर 5 लाख रुपये की फिरौती की मांगी थी. लेकिन पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही तीन अपहरणकर्ता विकास तिर्की, अरूण टोप्पो और रामेश्वर मांझी को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल पर पुलिस ने 3 मोबाइल, 3 चाकू, बाइक और बच्चे की साइकिल बरामद किया था.