रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने अपहरण के मामले में सफल कार्रवाई करने पर रायगढ़ पुलिस की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रायगढ़ पुलिस ने 6 साल के बच्चे की बरामदगी 7 घंटे में सफलता पूर्वक की है. इस कार्य के लिए आईजी डांगी, एसपी संतोष सिंह और उनकी टीम को बधाई. साथ ही झारखंड पुलिस की सहायता के लिए धन्यवाद.
बता दें कि खरसिया के कांग्रेस पार्षद व ट्रांसपोर्टर के पोता शिवांस का अपहरण उसके रसोइया ने किया था. उसके साथ दो और आरोपी थे. घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और बच्चे को झारखंड़ से सकुशल बरामद किया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अभी अपहरण की वजह सामने नहीं आई है.
The Swift Action @RaigarhPolice in recovery of 6yrs old kidnapped child in7 hours is the way we work @CG_Police .
Congrats to IG Daangi, Sp @SantoshSinghIPS and his team.
Thankful to SP Ranchi, Sp khoonti,Sp Simdega @JharkhandPolice for assistance.
Well done Raigarh police
— D M Awasthi IPS (@dmawasthi_IPS86) February 21, 2021