वेंकटेश द्विवेदी, सतना। रैगांव उपचुनाव में आखिरकार भाजपा ने अपनी राह के दो कांटों को निकाल ही दिया. दिवंगत जुगुल किशोर बागरी के बड़े बेटे पुष्पराज बागरी जहां कल ही अपने प्रतिनिधि के जरिए नामांकन फॉर्म वापस ले लिया था, तो आज वंदना बागरी ने भी भारी मन से नाम वापस ले लिया.

वंदना अपने पति देवराज बागरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी और इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभाने वाले गगनेन्द्र प्रताप सिंह के साथ आरओ ऑफिस पहुंची थीं. नाम वापसी लेते समय वंदना के चेहरे पर उदासी साफ देखी गई, आंखें भी नम थी.

बता दें कि एक दिन पहले खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार, गगनेन्द्र सिंह वंदना के घर पहुंचे थे. जहां मान-मनौवल किया था. वंदना और पुष्पराज बागरी के नाम वापसी के बाद निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी ने राहत की सांस ली होगी.

दोनों ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश की थी और टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकनपत्र दाखिल किया था. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी प्रतिमा बागरी का समर्थन करने की घोषणा भी की है.