नरेश शर्मा, रायगढ़। शहर के वार्ड नंबर 34 विनोबा नगर स्थित 2006 से संचालित आंगनबाड़ी पर रविवार को अचानक विवाद खड़ा हो गया। दो लोग कोर्ट आदेश का हवाला देकर जूटमिल पुलिस की मदद से आंगनबाड़ी को तोड़ने पहुंचे, लेकिन जैसे ही वार्डवासियों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जोरदार विरोध किया और इसकी जानकारी महापौर जीवर्धन चौहान को दी। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को समझते हुए निगम कमिश्नर को तुरंत तोड़फोड़ रोकने के निर्देश दिए। मामले में वार्डवासियों की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि मौके पर उस वक्त गहमागहमी की स्थिति बन गई जब तोड़फोड़ के लिए आए लोगों ने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए महापौर को मनाने की कोशिश की, लेकिन महापौर ने सख्त लहजे में कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है और इस संबंध में एसडीएम से चर्चा होनी चाहिए। वहीं जब एसडीएम से बात की तो उन्होंने भी खुद को अनभिज्ञ बताया। इसके बाद महापौर ने निगम कमिश्नर को तत्काल टीम भेजकर तोड़फोड़ रोकने का निर्देश दिया। इस दौरान महापौर की कड़ी नाराजगी और सख्ती देखकर वार्डवासियों ने राहत की सांस ली, जबकि तोड़फोड़ के लिए आए लोगों के हाथ-पांव फूल गए।

वित्त मंत्री चौधरी ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन

महापौर ने पूरे मामले की जानकारी प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को दी। इसके बाद मंत्री चौधरी ने वीडियो कॉल के जरिए वार्डवासियों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि बच्चों की आंगनबाड़ी को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया और यहां तक कहा कि यदि भविष्य में कोई इस तरह की कोशिश करता है तो वार्डवासी उसका डटकर विरोध करें।

देखें VIDEO

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

वार्डवासियों की शिकायत पर वित्त मंत्री के नाम का दुरुपयोग कर जमीन हड़पने और आंगनबाड़ी तोड़ने की कोशिश करने वाले आरोपियों पर रायगढ़ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में रायगढ़ के सोनार पारा के रहने वाले दीपक महोबिया (उम्र 40 साल), गोगा मंदिर के पास रहने वाले मुकेश कुमार जैन (उम्र 48 साल) और दर्री तालाब के पास रहने वाले फिदा हुसैन (उम्र 29 साल) का नाम शामिल है।

वार्डवासियों ने जताया आभार

वार्डवासियों ने महापौर जीवर्धन और मंत्री ओपी चौधरी की तत्परता की जमकर सराहना की। लोगों का कहना है कि उनकी सजगता और त्वरित कार्रवाई से बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्र टूटने से बच गया। इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में भी महापौर और मंत्री की तत्परता की प्रशंसा हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H