भूपेंद्र चौहान, रायगढ़– सारंगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गए सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी व उनकी टीम पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने रेंगालपाली ओडिशा बार्डर से दर दबोचा. 12 अप्रैल की घटना के बाद से मुख्य आरोपी अमृत पटेल व उसका साथी फरार थे, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. रायगढ़ एसपी ने आरोपियों की जनाकारी देने वालों के लिए 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ जितेंद्र खुंटे के नेतृत्व में दो निरीक्षक सहित 8 सदस्यीय पुलिस टीम का गठन किया गया.
आरोपी के फरार होने के बाद से पुलिस की टीम प्राप्त सूचना पर जिले में तथा भुवनेश्वर, पुरी, मुंबई सहित कई स्थानों में दबिश दी थी, लेकिन आरोपी को पुलिस की पतासाजी की भनक लगते ही अपना लोकेशन बदल देता था, जिससे पुलिस टीम को सफलता हासिल करने में समय लगा.
पुलिस को आरोपी के भुवनेश्वर में छिपकर रहने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस की अलग-अलग 4 टीमों ने भुवनेश्वर के कई स्थानों में दबिश दिया और आरोपी का पीछा करते हुए रेंगालपाली ओडिशा बार्डर के पास गुरुवार दोपहर में आरोपी अमृत पटेल और उसके साथी कन्हैया पटेल को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.