रायगढ़. रायगढ़ जिला कोर्ट ने नए साल के पहले दिन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कोर्ट के कामकाज की शुरुआत की, इसके साथ ही रायगढ़ जिला कोर्ट प्रदेश का पहला कोर्ट बन गया, जहां इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कार्य किया जाएगा. इसकी शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमा शंकर प्रसाद ने अपने कर कमलों से किया है.
जिला कोर्ट में लगे इन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम – जैसे एसएमएस, एलसीडी स्क्रीन, कियोस्क मशीन और अनाउंस कर आवेदक, पक्षकार और वकीलों को केस से संबंधित जानकारी दी जाएगी. इससे उम्मीद की जा रही है कि न्यायालय के कामकाज में तेजी आएगी, वहीं समय की भी बचत होगी. इसके साथ आने वाले समय में मामलों का निपटारा जल्द से जल्द होगा और कोर्ट में केस की अंबार कम होगा. साथ ही पैसौं की भी बचत होगी.
डिस्ट्रीक्ट जज रमा शंकर प्रसाद को ज्वाइन किए एक माह भी नहीं हुए हैं. इन्होंने आते ही इलेक्ट्रानिक सुविधा का शुभारंभ 1 जनवरी को करने के साथ वकीलों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस अभिनव प्रयास में उनके साथ सहयोग किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसी प्रकार की और सुधार की जरूरत हो तो आप हमें जानकारी दें.