रायगढ़ : रायगढ़ जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र के अडाजोर गांव के पास प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के पिता द्वारा हमला किए जाने के बाद एक चौंकाने वाली घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि लड़की की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान मंगलसिंह माझी के रूप में हुई है और आरोपी की पहचान बिजय माझी के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर उस व्यक्ति ने मंगल पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में, उसने अपनी बेटी ललिता पर भी हमला किया और उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मंगल की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बेटी ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई। अपनी बेटी की मौत का संदेह होने पर बिजय मौके से भाग गया।

रिपोर्ट के अनुसार, ललिता, जो पिछले महीने मंगल के साथ भाग गई थी, एक सप्ताह पहले अपने गांव लौट आई थी और अपने परिवार के साथ रह रही थी। मंगलवार शाम को, उसके पिता बिजय माझी ने मंगल से ललिता को अपने साथ ले जाने के लिए कहा। हालांकि, घटनाक्रम में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब बिजय ने कथित तौर पर दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जब वे बाइक पर जा रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप मंगल की तत्काल मौत हो गई और ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ललिता को गंभीर हालत में बचाया। पहले उसे काशीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया और बाद में रायगढ़ा भेज दिया गया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित

