रायगढ़ : रायगढ़ जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र के अडाजोर गांव के पास प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के पिता द्वारा हमला किए जाने के बाद एक चौंकाने वाली घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि लड़की की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान मंगलसिंह माझी के रूप में हुई है और आरोपी की पहचान बिजय माझी के रूप में हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर उस व्यक्ति ने मंगल पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में, उसने अपनी बेटी ललिता पर भी हमला किया और उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मंगल की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बेटी ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई। अपनी बेटी की मौत का संदेह होने पर बिजय मौके से भाग गया।

रिपोर्ट के अनुसार, ललिता, जो पिछले महीने मंगल के साथ भाग गई थी, एक सप्ताह पहले अपने गांव लौट आई थी और अपने परिवार के साथ रह रही थी। मंगलवार शाम को, उसके पिता बिजय माझी ने मंगल से ललिता को अपने साथ ले जाने के लिए कहा। हालांकि, घटनाक्रम में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब बिजय ने कथित तौर पर दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जब वे बाइक पर जा रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप मंगल की तत्काल मौत हो गई और ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ललिता को गंभीर हालत में बचाया। पहले उसे काशीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया और बाद में रायगढ़ा भेज दिया गया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
- दिलीप बिल्डकॉन पर ED-IT का शिकंजा: भोपाल के बाद ग्वालियर में छापामार कार्रवाई, खंगाले जा रहे दस्तावेज
- छत पर पढ़ाई जाती थी नमाज, बना रखी थी मस्जिद: अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही कार्रवाई के लिए पहुंचा निगम अमला
- Govardhan Puja 2025 : अन्नकूट के दर्शन मात्र से व्यक्ति को सालभर नहीं होती अन्न-धन की कमी …
- बिहार चुनाव 2025: जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर से किया नामांकन, लालू यादव और मीसा भारती का जताया आभार
- T20 World Cup 2026 Teams List: 20 में से 19 टीमों की जगह पक्की, एशिया से 7 देश ल रहे हिस्सा, पहली बार खेल रही ये ‘अनजान टीम’