रायगढ़। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. प्रसन्ना गुप्ता की कॉलेज कैम्पस में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत कार्टियक अरेस्ट से हुई होगी.
जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज टाउनशिप में डॉ. गुप्ता अकेले रहते थे. आज सुबह ड्यूटी में नहीं आने के कारण उन्हें काल किया गया. जवाब नहीं मिलने पर स्टाफ ने रूम का दरवाजा खटखटाया. काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर वहां मौजूद लोगों ने खिड़की से जाकर देखा तो पलंग पर डॉ. प्रसन्ना गुप्ता का शव पड़ा हुआ था.
इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी गई. पुलिस के आने के बाद दरवाजा तोड़कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि तलाकशुदा डॉ. गुप्ता अकेले रहा करते थे. बहरहाल, जांच में जुटी पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.