Raigarh News: रायगढ़. टीपाखोल के समीप क्वार्टज खदान में यंगटी इंटरप्राइजेस ने टीपाखोल डैम के डाउन स्ट्रीम के दो वॉल तक उत्खनन का काम कर दिया है. इसके कारण डैम को नुकसान होने की संभावना पर संबंधित को नोटिस देकर खदान को निरस्त करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन लीजधारक के जवाब के बाद इस मामले में प्रतिपरीक्षण व आगे की कार्रवाई फाइलों में दब गई है. (Raigarh News)
टीपाखोल डेम के समीप क्वार्टजाईट के उत्खनन के लिए यंगटी इंटरप्राइजेस को दिए गए लीज को लेकर काफी समय से सवाल उठ रहा है. यह मामला पूर्व में विधानसभा में उठने के बाद तुल पकड़ा और इस मामले में जांच शुरू हुई. जल संसाधन विभाग ने जांच किया तो पाया कि क्वार्टजाईट का उत्खनन करते हुए लीजधारक ने डैम के मेड से लगे दो वॉल तक उत्खनन का कार्य कर दिया है.
अब खनन क्षेत्र में मिट्टी नहीं बल्कि क्वार्टजाईट पत्थर है जिसके कारण जो कि बांध के न्यूनतम जल स्तर नीचे हो गया है. इससे वहां जलभराव होने से डैम में सीपेज आने की संभावना जताई है. इतना ही नहीं बांध के अप स्तर में भी उत्खनन का कार्य कर दिया गया है जिसके कारण डैम को क्षति पहुंचने की संभावना जल संसाधन विभाग ने अपनी रिपोर्ट में दी है. इस रिपोर्ट के बाद अप्रैल माह में खनिज विभाग ने लीजधारक दुर्गा दिनोदिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, जिसमें संबंधित ने जवाब दिया. उक्त जवाब का प्रतिपरीक्षण के लिए खनिज विभाग ने खनिज निरीक्षक को प्रकरण सौंपा और प्रतिवेदन पेश करने के लिए कहा गया. जिसमें अब तक प्रतिपरीक्षण की रिपोर्ट नहीं आई है. जिसके कारण खदान को निरस्त करने की कार्रवाई के लिए प्रकरण शासन को नहीं भेजा गया है. (Raigarh News)


जांच में मिली खामियां
मामले के तुल पकड़ने के बाद खनिज विभाग ने भी इसमें मौका जांच किया था. जांच के दौरान टीम ने पाया कि उत्खनी पट्टा क्षेत्र में सीमा स्तंभ नहीं लगाया गया है. अनिवार्य भाटक का अग्रिम भुगतान नहीं किया गया है. पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण नहीं किए गए. इसके अलावा अन्य कई खामियां मिली थी.
जवाब के बाद हुए शांत
इस मामले के विधानसभा में उठने के बाद तत्काल जांच शुरू हुई. जांच कर कार्रवाई करने का विधानसभा में जवाब भी दिया गया. विधानसभा खत्म होने के बाद यह मामला फिर से ठंडे बस्ते में चला गया. (Raigarh News)
चक्रधर समारोह के उद्घाटन में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र, मिली सहमति
रायगढ़. इस बार का चक्रधर समारोह कुछ मायने में ऐतिहासिक होने वाला है, वजह पहली बार केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की मौजूदगी इस पल के साक्षी होंगे. इसमें एक दो नहीं बल्कि कई मंत्री और सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है. समारोह के उद्घाटन अवसर पर संस्कृति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत पधारेंगे, उन्होंने इसकी सहमति दे दी है. 3 सितंबर को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आएंगे. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का आना भी लगभग तय है. महाराष्ट्र के सांसद धनंजय महादिक, राजस्थान के सांसद चुन्नी लाल गरासिया सूरत गुजरात के सांसद गोविंद ढोलकिया मध्य प्रदेश के सांसद श्री गुर्जर का भी आना लगभग तय माना जा रहा है. सभी की सहमति मिल गई है. खास बात यह है इसके पहले इतने सारे केंद्रीय मंत्री और सांसदों की उपस्थिति कभी नहीं रही है. (Raigarh News)
ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार का आयोजन कुछ मामले में विशेष होगा. ये सभी सांसद इस बार ऐतिहासिक चक्रधर समारोह की शोभा बढ़ाएंगे. राज्य सभा सांसद राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने इनको आमंत्रण भेजा है. सबकी सहमति मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार कार्यकम में चार चांद लगने वाली है. अवगत हो कि 27 अगस्त गणेश चतुर्थी के दिन से 40वें चक्रधर समारोह का दस दिवसीय आयोजन प्रारंभ होगा. इस अवसर पर देश के जाने माने और ख्यातिलब्ध कलाकार अपनी सुर ताल और लय से दर्शकों को आनंदित करेंगे. कार्यक्रम में आने वाले कलाकारों के नाम फाइनल लगभग हो चुका है. ब्रोशर के लिए लेख चयन करने की प्रक्रिया चल रही है. ब्रोशर की खासियत यह रहती है कि अब तक इस ऐतिहासिक चक्रधर समारोह में शिरकत करने वाले मुख्य कलाकारों का नाम प्रकाशित की जाती है. यह काम कुछ कठिन होता है. इसलिए कुछ समय भी लगता है. जो भी हो इस बार का चक्रधर समारोह का आयोजन बीते सालों की तुलना में बेहतर होगी.
ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 31 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
रायगढ़. रक्षाबंधन पर्व को सुरक्षित रूप से मनाने के उद्देश्य से पुलिस टीम ने बीते शुक्रवार की रात जिले भर में ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में ३१ वाहन चालकों को पकड़ा गया. वहीं उन्हें न्यायालय में पेश किया. यातायात पुलिस और विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीमों ने अभियान के दौरान शहर चौक -चौराहों, बाईपास और प्रमुख मार्गों पर वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई जिसमें 31 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े गए. सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण न्यायालय पेश किया गया. (Raigarh News)