Raigarh News Update: रायगढ़. अंजनी स्टील प्लांट में काम के दौरान करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक घायल हो गया. उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM साय, भूपेश बघेल जाएंगे ED दफ्तर, आज निकलेगी हरेली रैली… पढ़ें और भी खबरें

मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड प्रांत के साहेबगंज जिला अंतर्गत ग्राम नयानगर निवासी मोहमद हैदर अंसारी पिता इदरिश अंसारी (40 वर्ष) विगत 17 जुलाई को अपने 8-10 साथियों के साथ काम करने के लिए आया था. ठेकेदार के अधीन में सभी युवक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के गेरवानी स्थित अंजनी स्टील प्लांट में काम मिलने पर 18 जुलाई को सभी युवक सुबह 8.30 बजे से ही अलग-अलग जगह काम में लग गए थे, शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे हैदर अंसारी काम कर ही रहा था कि अचानक विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं हादसे की सूचना मिलते ही प्लांट में अफरा-तफरी की स्थित मच गई.

सूचना पर प्लांट के जिमेदार अधिकारियों द्वारा घायल को उपचार के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई, जिससे शनिवार को सुबह परिजनों के आने पर कोतवाली पुलिस ने बयान दर्ज करते हुए शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी पूंजीपथरा थाना को भेजने की तैयारी चल रही है, पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लगातार हो रहे हादसे

विगत कई माह से हादसे को लेकर अंजनी स्टील चर्चाओं में बना हुआ है, क्योकि यहां श्रमिकों के लिए सुरक्षा का पुता इंतेजाम नहीं होने के कारण हर हमेशा हादसे में श्रमिक अपना जान गवां रहे हैं. वहीं भी तीन-चार माह पहले भी इसी कंपनी में बगैर सुरक्षा के ऊंचाई पर चढ़ करने के दौरान गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई थी, लेकिन इसके बाद भी कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की जान की बोली लगाते हुए सुरक्षा को दरकिनार कर काम कराया जाता है, जिसके चलते हर हमेशा इस तरह के हादसे होते रहता है.

मुआवजे की मांग पर अडे़ रहे परिजन

शनिवार को मृतक के परिजन व कंपनी प्रबंधन के बीच मुआवजे को लेकर घंटों चर्चाओं का दौर चलता रहा, इस दौरान मृतक के परिजनों का कहना था कि हैदर अंसारी घर में अकेला कमाने वाला था, ऐसे में अब इसकी मौत हो जाने से परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. जिससे मुआवजे के तौर पर 20 लाख रुपए की मांग किए, ऐसे में बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए कंपनी प्रबंधन की तरफ से मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 50 हजार रुपए नगद व 15 लाख का चेक देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

लकड़ी की तस्करी में संलग्न पिकअप-ट्रैक्टर जब्त

Raigarh. रायगढ़. 63 नग खैर प्रजाति की कीमती लकड़ी की तस्करी करते हुए एक पिकअप व एक ट्रैक्टर को तमनार रेंजर व टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.

तमनार रेंजर विक्रांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखबिर से मिली सूचना पर टीम गठित कर ग्राम पेलमा नावाडीह के जंगल में कक्ष क्रमांक 725 आरएफ में जांच किया गया तो वहां खैर प्रजाति की लकड़ी से लोड एक पिकअप क्रमांक सीजी 13 एटी 8758 जो कि जंगल में फंसी थी उसे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 एक्यू 9316 से टोचन कर निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान टीम मौके पर पहुंचकर दोनो वाहन को पकड़ ली.

वाहन चालक शिवकुमार सिदार से पूछ-ताछ पर किसीप्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिसके कारण 63 नग लकड़ी 1.373 घनमीटर से लोड पिकअप व टोचन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. चालक के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है. वहीं इस मामले में वाहन स्वामी की जानकारी निकाली जा रही है ताकि संबंधित पर भी कार्रवाई की जा सके. वहीं इस मामले में चालक से पूछताछ की जा रही है कि उक्त लकड़ी कहां से लाया जा रहा था और कहां खपाने ले जा रहे थे.

एनटीपीसी पर लगे जुर्माने के बाद 3 ट्रांसपोर्टर को किया निलंबित

रायगढ़. क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी द्वारा शुक्रवार को जिले के थर्मल पॉवर प्लांटों की बैठक ली गई. बैठक में पॉवर प्लांटों को लाईएश का परिवहन एवं अपवहन नियमानुसार किए जाने निर्देश दिया गया. नियमानुसार फ्लाईएश का परिवहन एवं अपवहन नहीं करने पर उद्योग पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई.

तीनों ट्रांसपोर्टरों पर 3.70 लाख रुपए का लगाया जुर्माना

पिछले दिनों एनटीपीसी लारा पर फ्लाईएश का अवैध निपटान करने को लेकर पर्यावरण विभाग द्वारा लगातार जुर्माना लगाया गया है. उक्त कार्रवाई के बाद एनटीपीसी अलर्ट मोड पर आया और लाईएश के अवैध निपटान करने वाले 6 गाड़ियों को प्रतिबंधित करने के साथ ही ३ ट्रांसपोर्टरों को निलंबित कर दिया गया है. इन ट्रांसपोर्टरों पर 3.70 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

17 जुलाई को एनटीपीसी के 6 वाहनों द्वारा कलमी में फ्लाईएश के अवैध रूप से निपटारे की शिकायत पर क्षेत्रीय पर्यावरण मंडल द्वारा एनटीपीसी पर 4 लाख 05 हजार रुपए की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति लगाई गई. इस कार्रवाई के बाद एनटीपीसी ने भी अपने स्तर पर परिवहनकर्ता एजेंसीज और वाहनों के खिलाफ कदम उठाया है. प्रबंधन ने अवैध अपवहन में संलिप्त 6 वाहनों को प्रतिबंधित करते हुए संबंधित 03 एजेंसी के कार्य को निलंबित किया गया है एवं परिवहनकर्ता वाहनों पर 50 हजार रूपए की दर से कुल 3 लाख रूपए तथा परिवहनकर्ता एजेंसी पर 3 लाख 70 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है.

रेलवे ट्रैक के पास मिली लाश

तमनार क्षेत्र के ग्राम मौहापाली के पास रेलवे टैक पर एक बुजुर्ग की लाश मिली है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शिनाती में जुट गई, कुछ ही देर में उसकी पहचान होने पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम मौहापाली निवासी जोगीराम राठिया पिता पुरन राठिया (55 वर्ष) विगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था, ऐसे में शुक्रवार को दोपहर में वह घर से घुमने के लिए निकला था. देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, जिससे उसके परिजन उसकी खोजबीन किए लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला. ऐसे में सुबह होते ही फिर से उसकी तलाश शुरू की गई, इस दौरान ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक बुजुर्ग की लाश रेलवे ट्रैक के पास पड़ी है, जिससे परिजन वहां जाकर देखे तो जोगीराम राठिया मृत हालत में पड़ा था.

घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना था कि संभवत: मृतक अपने खेत की ओर घुमने गया होगा, और रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा होगा, तभी ट्रेन आने से उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी. वहीं मृतक के शरीर में गहरे चोट के निशान भी मिले हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को तमनार अस्पताल भेजा, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस मामला की जांच शुरू कर दी है.