Raigarh News Update: रायगढ़. सीबीएसई बोर्ड से संबंद्व स्कूलों में डमी स्कूल संचालन होने की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर बोर्ड ने सती बरतना शुरू कर दिया है. शिक्षण सत्र के शुरूआत में जहां इसके लिए अल्टीमेटम दिया गया है तो वहीं अब छात्रों की उपस्थिति के माध्यम से इस पर लगाम लगाने का प्रयास किया गया है. अब 75 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में छात्र बैठकर परीक्षा दे पाएंगे.


सीबीएससी (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने शिक्षण सत्र के शुरूआत में मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूलों को मेल में एक निर्देश जारी किया है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि डमी क्लास का संचालन न करें ऐसा करते पाए जाने पर सत कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद भी शिकायत कम नहीं हुआ जिसको लेकर बोर्ड ने बच्चों की उपस्थिति के माध्यम से डमी क्लास पर सती बरतने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. कुछ दिनों पूर्व सीबीएसई बोर्ड से संबद्व सभी स्कूलों को एक और निर्देश बोर्ड ने जारी किया है जिसमें बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति न मिलने की बात कही गई है. न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होना बताया गया है. साथ ही एक बार फिर से डमी क्लास का संचालन न करने के लिए हिदायत दिया गया है. साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों व पालकों को भी मैसेज व मेल के माध्यम से न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति की सूचना देने के लिए कहा गया है.
प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कल
रायगढ़. जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उददेश्य से 12 अगस्त को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायगढ़ में प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप प्रात: 10.30 बजे से शुरू होगा. जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट कैंप में कुल 73 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें मे.आदानी पावर लिमिटेड छोटे भंडार में अप्रेन्टिस पदों पर भर्ती की जाएगी. इसी तरह मे.एनआईआईटी जुनवानी रोड स्मृति नगर भिलाई में आईसीआई बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, एक्सेस बैंक असिस्टेंट मैनेजर एवं एचडीएफसी असिस्टेंट मैनेजर तथा मे.शाही एक्सपोर्ट प्रायवेट लिमिटेड एसबीआई बैंक के पीछे छोटे अतरमुड़ा टीव्ही टावर रोड रायगढ़ में असिस्टेंट ट्रेनर एवं मोबीलाईज के पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा के साथ नियत तिथि एवं समय पर होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते है. इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.
फांसी पर लटका मिला युवक का शव
रायगढ़. बीती रात एक युवक ने मोबाइल टावर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरलिया निवासी प्रदीप गुप्ता पिता सफेंद गुप्ता (24 वर्ष) शनिवार की रात करीब 8 बजे गांव में लगे मोबाइल टावर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रात में युवक का शव फंदे पर लटका देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया, इससे पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनाम दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं मृतक युवक के भाई ने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर वह अपने ससुराल गया हुआ था और बरलिया गांव में झुला मेला हो रहा था. जिसमें आसपास अन्य गांव के लोग भी पहुंचे हुए थे. ऐसे में परिजनों का आरोप है कि प्रदीप का किसी लड़की से प्रेम संबंध था, जिससे लड़की का भाई दो साथियों के साथ गांव में मेला देखने पहुंचा था इस दौरान प्रदीप के साथ उनका विवाद भी हुआ था. संभवत: इसी वजह से क्षुब्ध होकर प्रदीप ने फांसी लगा ली.
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अनाथ बच्चों, पुलिसकर्मियों की कलाई में बांधी राखी
रायगढ़. वेदिक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन पर विद्यार्थियों ने तीन जगह जाकर राखी बांधी. स्थानीय अनाथालय में बच्चों के साथ गीत-संगीत, खेल और मिठाइयों के बीच उन्होंने राखी बांधी. बच्चों को अपनापन और सुरक्षा का वादा दिया. पुलिस स्टेशन में विद्यार्थियों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बाँधी. उनके साहस और सेवा के लिए आभार जताया. पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अनुशासन, कर्तव्य और देशभक्ति का महत्व बताया. इस मुलाकात ने विद्यार्थियों के मन में सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान और बढ़ा दिया. विद्यार्थियों ने पत्रकारों को भी राखी बांधी. प्रधानाचार्या अर्पिता गुप्ता ने कहा, ‘विद्यार्थियों ने दिखा दिया कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं. यह हमें संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाती है.