Raigarh News Update: रायगढ़. घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में बीती रात मवेशी तस्करी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो पशु तस्करों को 52 मवेशियों के साथ पकड़ा गया है. गौ-सेवा में लगे संगठन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : Ambikapur-Koriya-Manendragarh News Update:  कोयला लोड ट्रक के साथ गायब हुए चालक… संजीवनी 108 एंबुलेंस चोरी का आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार… कभी भी ध्वस्त हो सकती है जर्जर पुलिया… रेलवे मजदूर कांग्रेस ने बैठक में मांगों व समस्याओं पर की चर्चा

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 25 जुलाई की रात घरघोड़ा डॉयल 112 को मवेशी तस्करी संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी. डॉयल 112 स्टाफ ने तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव को अवगत कर ग्राम कंचनपुर मेन रोड पर दबिश दी. मौके पर गौ-पुत्र सेना के सदस्यों द्वारा दो पशु तस्करों को पकड़ा गया था, जो 52 मवेशियों को भूखे-प्यासे, मारते-पीटते, क्रुरतापूर्वक बूचड़खाने ले जाते हुए तस्करी कर रहे थे.

पुलिस ने मौके से आरोपी रामसिंह सिदार (52) और सुखसाय सिदार (26) को हिरासत में लेकर सभी मवेशियों को सुरक्षित थाना लाया. इस संबंध में गौ-पुत्र सेना के घुदास महंत द्वारा लिखित शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामसिंह सिदार पिता स्व. घासीराम सिदार एवं सुखसाय सिदार पिता कार्तिक राम सिदार, दोनों निवासी ग्राम कटघरा बैस्कीमुडा, थाना लैलूंगा के रूप में हुई है. शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है.

झमाझम बारिश से कई जगह भरा पानी, निकासी की व्यवस्था में जुटा निगम अमला

रायगढ़. दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. स्थिति यह बनी की कई जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई. हालांकि सुबह होते ही निगम अमला अलर्ट हुआ और पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाया. इससे लोगों को राहत मिली.

रात को हुई झमाझम बारिश से शहर के रॉयल ग्रीन सिटी में पानी भरने की शिकायत आई. इसकी जानकारी मिलते ही सुबह ही निगम अमला मौके पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि यहां से पानी निकासी वार्ड क्रमांक 34 चांदगीराम कोल्ड स्टोरेज के सामने नाला से होते हुए जाता है, लेकिन कोल्ड स्टोरेज के सामने नाला के कलवर्ट में पानी निकासी दबाव बढ़ गया था. ऐसे में मौके पर पहुंचे नगर निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय ने जेसीबी के माध्यम से नाला की खोदाई एवं कलवर्ट को तोड़कर नाला चौड़ीकरण करवाया.

इससे यहां पानी निकासी तेज गति से हुई. इससे इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिली. इसी तरह बड़े अतरमुड़ा मां कॉलोनी में पानी भरने की समस्या की सूचना मिली. ऐसे में मौके पर पहुंची निगम टीम ने दीवार तोड़ते हुए सड़क काटकर वैकल्पिक नाली का निर्माण किया. इससे कुछ समय में कालोनी में भरा पानी निकल गया.

बारिश को देखते हुए नगर निगम की टीम सुबह 5 बजे से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर रही थी. इस टीम में नगर निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय, डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव सहित इंजीनियर, सफाई विभाग एवं वाहन विभाग की टीम शामिल थे.

यात्री प्रतीक्षालय से हटवाया अवैध कब्जा

काशीराम चौक के पास यात्री प्रतीक्षालय से सड़क किनारे अतिक्रमण कर सब्जी दुकान संचालित किया जा रहा था. इससे बारिश में यहां यात्रियों को छांव मिलने ठहरने की असुविधा भी सामने आ रही थी. तेज बारिश होने पर यहां हताहत होने के भी आशंका जताई गई. इससे देखते हुए कमिश्नर क्षत्रिय ने तत्काल यात्री प्रतीक्षालय एवं सड़क के किनारे अतिक्रमण कर सब्जी दुकान लगाने वालों को हटवाया.