रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने रक्षाबंधन के अवसर ‘एक रक्षासूत्र मास्क का’ महाभियान के तहत 12.37 लाख फेस मास्क का वितरण कर एक नया कीर्तिमान बनाया. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सागढ़ पुलिस के इस अनूठे अभियान को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया. इस अभियान की अन्य रिकॉर्ड एजेंसियां मॉनिटरिंग कर रही हैं.

रायगढ़ पुलिस ने रायगढ़वासियों के सहयोग से प्राप्त मास्क को रक्षाबंधन के दिन “एक रक्षासूत्र मास्क का” जागरूकता महाअभियान के रूप में चलाते हुए लोगों को मास्क पहनने का संदेश दिया. पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन कोरोना संकट को देखते हुए बहनों को राखी के साथ रक्षासूत्र के रूप में मॉस्क भाइयों को देने और भाइयों को बहन को मास्क गिफ्ट देने के लिए प्रेरित किया.

इस अभियान में 7-8 लाख मास्क बांटने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन लोगों से 12.37 लाख अंतिम दिन तक प्राप्त होने पर उसे वितरित किया गया. रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि कुल 362 विभिन्न संस्थानों-संगठनों के सहयोग से प्राप्त 12.37 मास्क को 985 पुलिसकर्मियों और 7,500 वॉलिंटियर्स के सहयोग से पूरे रायगढ़ जिले में बांटा गया. इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं व लोगों ने अनुमानित 2.5 लाख मास्क बांटे. इस तरह से जिले में रिकार्ड 14.87 लाख मास्क का वितरण किया गया.

 

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए एडिशनल एसपी रायगढ़ अभिषेक वर्मा, समस्त पुलिस अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारियों को जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, छोटे-बड़े संस्थानों, सभी धर्म, समाज के लोगों, मीडिया समूह को इस अभियान से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई थी.

रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के अलावा रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार, रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह, एसपी संतोष कुमार सिंह, निगम आयुक्त, सभापति के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रायगढ़ पुलिस के इस मुहिम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष भागीदारी के लिए जिले के सभी नागरिकों को धन्यवाद दिया.