अनिल रातेरिया. रायगढ़. रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत स्कीम के तहत रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चिन्हांकित किया है. स्कीम के तहत रेलवे स्टेशन में जरूरी और यात्री सुविधाओं से जुड़े कामों का एस्टीमेट बनेगा. इस पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस संबंध में रेलवे टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है. अगले डेढ़ महीने में काम शुरू होगा.

बता दें रायगढ़ रेलवे स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. यहां यात्रियों के लिए अच्छा प्रतीक्षालय तक नहीं है. इसके साथ अच्छा कैंटीन, पेयजल और टायलेट जैसी मुलभूत सुविधाएं भी सही नहीं हैं. ऐसे में अमृत भारत स्कीम के तहत अब स्टेशन का विकास होगा.

सोलर पैनल नहीं करता काम, शेड भी नहीं

रेलवे स्टेशन की मौजूदा स्थिति ये है कि यहां अभी प्लेटफाॅर्म पर पूरी तरह शेड भी नहीं लगाए गए हैं. नतीजन बारिश के दिनों में यात्रियों को भीगना पड़ता है. यहां सोलर पैनल लगाए गए हैं, लेकिन काम नहीं करते. आदर्श स्टेशन बनाने के पहले रेलवे को बुनियादी सुविधाएं देनी होंगी. हालांकि ये सारे काम अमृत भारत स्टेशन स्कीम से नहीं होंगे.

योजना से हाईटेक हो जाएगा रेलवे स्टेशन

  • अमृत भारत स्कीम के तहत स्टेशनों में रूफटॉप प्लाजा, लंबे प्लेटफॉर्म, ट्रैक, 5G कनेक्टिविटी की सुविधा होगी.
  • स्टेशनों के नवीनीकरण में दिव्यांग नागरिकों के लिए स्पेशल सुविधा की भी व्यवस्था की जाएगी. स्टेशन पर विस्तृत तकनीकी-आर्थिक गतिविधियों को देखते काम करने की बात कही गई है.
  • योजना से लाइटिंग सुविधा के साथ पैदल मार्ग बनाना, सड़क चौड़ीकरण और अपग्रेडेशन के साथ पार्किंग एरिया विकसित करने जैसे काम की तैयारी की जा रही है. स्थानीय कला और संस्कृति का उपयोग, नागरिकों को उच्च अनुभव प्रदान किया जाएगा.