नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दोषी पाए जाने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

पीएम मोदी ने कई राज्यों में फैली रेलवे, सड़क और ऊर्जा क्षेत्रों की महत्वपूर्ण बुनियादी संरचना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने आईसीटी आधारित प्लेटफॉर्म ‘प्रो-एक्टिव गर्वनेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन’ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए रेलवे से संबंधित शिकायतों से निपटने के तरीके और उनके समाधान की दिशा में प्रगति का जायजा लिया.

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार पीएम ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार के दोषी पाये जाने वाले पर यथासंभव कड़ी से कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.’ प्रधानमंत्री मोदी इस बात पर जोर देते रहे हैं कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री ने भारतीय रेलवे से सभी शिकायतों और सवालों के लिए एक टेलीफोन नंबर शुरू करने की दिशा में काम करने को कहा, जिसमें किसी दुर्घटना अथवा आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन भी हो.