रायपुर. रेल नीर के बोतल में एक बार फिर कचरा मिला है, रेलवे स्टेशन के एक टी स्टॉल की एक बोतल में यह कचरा मिला है. जबकि रेल नीर को उच्च क्वालिटी का पानी माना जाता है और पूरे रेलवे में एक मात्र इस ब्रांड को बेचने के लिए अधिकृत किया गया है. लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलनीर की बोतल से कचरा निकलने का यह तीसरा मामला है.

वहीं बेपरवाह IRCTC और रेलवे अधिकारियों को इस बात की चिंता नहीं है. पिछली दो बार मिले कचरे की कोई रिपोर्ट रेल नीर प्रबंधन द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई. इतना ही नहीं रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों को इस मामले की कोई भी सूचना न होने की बात कह रहे है. कमर्शियल विभाग के तन्मय मुखोपाध्याय से सीलबंद बोतल में कचरने की जानकारी पूछे जाने पर उन्होंने कहा- उन्हें कोई जानकारी नहीं है. आईआरसीटीसी के अधिकारी राजेंद्र बोरबान को पूछे जाने पर उन्होंने कहा- जानकारी मिली है, लेकिन वे एक मीटिंग में जा रहे है, इसके बाद इस मामले को दिखवाते है. वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन के वेंडर एसोसिएशन के पास यह कचरे वाली बोतल रखी हुई है, उनका कहना है कि इसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों को दे दी है, लेकिन उन्हें उनकी जांच पर इसलिए भरोसा नहीं है क्योंकि जो IRCTC रेलनीर का पानी पैक करती है कचरा मिलने के बाद भी उसी कंपनी को रेलवे जांच का जिम्मा सौंपती है जो अपने आप को हर बारॉ क्लीन चीट दे देती है.