शिवम मिश्रा, रायपुर। रेलवे पटरी समेत कई सामान चोरी करने के आरोपी विनोद मराठा को 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर दिया गया है. कोर्ट से निकलते वक्त आरोपी ने मीडिया के सामने पुलिस को चैलेंज करते हुए कहा कि विनोद मराठा को पकड़ने से केस तो सॉल्व नहीं हो जाएगा, जो बड़ी मछली है उन्हें पकड़ना चाहिए.
आरोपी विनोद मराठा ने कहा कि फैक्ट्री मालिक को पकड़ो. बस, मैं इतना ही कहना चाहूंगा मेरी मालिकों से कोई मुलाकात नहीं हुई थी रिंकू सिंह एक छोटा सा मेडिएटर है, जिसके जरिए हमने पटरी का सौदा किया था.
एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया कि विनोद मराठा को मंदिर हसौद में रेलवे चोरी पटरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे न्यायालय में पेश किया गया था, उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड मिली है. उसके अलावा एक और रुचिर मिश्रा को अरेस्ट किया है. उसे भी ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है.
एएसपी ग्रामीण ने कहा कि रुचिर मिश्रा का भी इसी केस में इन्वॉल्वमेंट पता चला था, जिसके आधार पर उसे अरेस्ट किया गया. अभी इनसे पूछताछ की आवश्यकता महसूस हुई इसीलिए इनका पुलिस रिमांड लिया है, पूछताछ करेंगे. अभी जांच जारी है, पूछताछ में जो-जो बातें सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया फैक्ट्री मैनेजर को
पटरी चोरी के मामले में जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ते जा रहा है, इसमें कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने सरोरा स्थित छत्तीसगढ़ फेरो ट्रेड के मैनेजर आशीष गांगुली को भी उरला थाने में बुलाया गया है, जहां मंदिर हसौद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस जांच में इस मामले से जुड़े कई और फैक्ट्री के नाम सामने आ सकते हैं.