बिलासपुर। बिलासपुर स्टेशन के समीप चुचुहिया पारा फाटक पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण के दौरान क्रेन के गिर जाने की वजह से बिलासपुर-गतौरा सेक्शन में रेल यातायात बाधित हो गई थी. रेल अमले ने तेजी से काम करते हुए अप, मिडिल एवं डाउन तीनों लाइन में सुधार कार्य पूरा किया, लेकिन एहतियातन कुछ ट्रेनों को गुरुवार के दिन बिलासपुर की बजाए दाधापारा-उसलापुर होते हुए चलाया जाएगा.
दुर्ग से बिलासपुर स्टेशन होकर कटनी की ओर जाने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को गुरुवार को व्हाया दाधापारा-उसलापुर बायपास होकर गंतव्य के लिए रवाना की जाएगी. इसमें दुर्ग से छूटने वाली 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन, छग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर व्हाया दाधापारा-उसलापुर बायपास होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी.
इसी तरह दुर्ग से छूटने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल, अमरकंटक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर व्हाया दाधापारा-उसलापुर बायपास होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी. इसके साथ दुर्ग से छूटने वाली 15160 दुर्ग-छपरा, सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर व्हाया दाधापारा-उसलापुर बायपास होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी.