रायपुर– सेकरसा रायपुर द्वारा आयोजित विमला देवी लुनिया की स्मृति में 16 वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता “रेल ट्रॉफी 2019” का आज फाइनल मैच मैकेनिकल एवं डब्लूआरएस के बीच खेला गया. जिसमें विजेता टीम मेकैनिकल,  उपविजेता डब्लूआरएस, तीसरे स्थान पर आरपीएफ की टीम रही.

12 से 25 फरवरी तक पहले लीग मैच, फिर नॉक ऑउट प्रणाली के अनुसार खेले गए. इस टूर्नामेंट में मेकैनिकल और डब्लूआरएस ने फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मैच के पहले वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ आर सुदर्शन ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया फिर उनकी उपस्थिति में टॉस की प्रक्रिया पूरी की गई. मेकैनिकल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बड़ा लक्ष्य सेट करने के उद्देश्य से उतरी मैकेनिकल ने पहले ओवर से ही अपने इरादे जता दिये थे. 22 रनों की सलामी जोड़ी की साझेदारी, फिर 51 रनों की पहले विकेट की साझेदारी की बदौलत मेकैनिकल ने 12 ओवरों में 6 विकेट पर 113 रन बना लिए थे. जावेद अख्तर ने 28 रनों के योगदान दिया तो अजय प्रजापति ने 27 रनों की पारी खेली.

विश्वदीप ने 18 रनों की आकर्षक पारी खेली. राजा ने तीन विकेट लिए तो बृजेश पांडे ने 2 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डब्लूआरएस की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. राहुल बागड़े ने 17 और रूद्र मूर्ति ने 13 रन बनाकर कुछ संघर्ष करने का प्रयास किया पर उनके अलावा सभी बल्लेबाजों ने लगभग समर्पण कर दिया और निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ 58 रन ही बना सकी. इस तरह 55 रनों के विशाल अन्तर से मैकेनिकल ने इस वर्ष के खिताब पर कब्जा कर लिया. योगेश निषाद ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए.

मैच के बाद हुआ पुरस्कार वितरण फाइनल मैच के अंपायर मुजाहिद हक़ एवं योगेश कुंडे तथा स्कोरर गणेश कुमार थे तो ऑन लाइन स्कोरर शुभम उपाध्याय थे. आंखों देखा हाल हिंदी में एलवीएसपी रेड्डी और अंग्रेजी में बीके बारीक सुना रहे थे.

मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी डॉ आर सुदर्शन,  क्रीड़ा अधिकारी आदित्य गुप्ता सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी स्पोर्ट्स सचिव स्वर्ण सिंह कलसी मौजूद थे. मुख्य क्रीड़ा अधिकारी डॉ सुदर्शन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने मेकैनिकल को खिताब जीतने पर बधाई दी और डब्लूआरएस और आरपीएफ को क्रमशः दूसरे और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलभावना का परिचय देते हुए इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए बधाई दी.

मंडल रेल प्रबंधक ने विजेता टीम मेकैनिकल, उपविजेता डब्लूआरएस एवं तीसरे स्थान के आरपीएफ के सभी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी भेंट की. इसके अलावा कुछ व्यक्तिगत पुरस्कार एवं टीम पुरस्कारों का वितरण भी मंडल रेल प्रबंधक के कर कमलों से किया गया.