रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगडा-बिलासपुर- राउरकेला सेक्शनों में 31 दिसम्बर 2019 तक विभिन्न दिवसों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप उपरोक्त अवधि तक विभिन्न दिवसों में कुछ सवारी गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-
प्रभावित होने वाली गाड़ियां:-
1. 31 दिसम्बर 2019 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
2. 31 दिसम्बर 2019 तक प्रत्येक शनिवार को गाडी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर झारसुगडा-इतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।
3. 31 दिसम्बर 2019 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।