संतोष राजपूत. डोंगरगढ़. रेल्वे गेट नागतराई के पास डाउन लाइन पर समरसता एक्सप्रेस से टकराने से जहां सात भैसों की मौत हो गई, वहीं बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा. इंजन में भैस के फंसे होने के कारण ट्रेन घंटों घटना स्थल पर खड़ी रही. मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने इंजन से मवेशी को निकालकर ट्रेन को रवाना किया. घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
डोंगरगढ़ में शुक्रवार शाम चार साढ़े चार बजे के आस पास नागतराई रेलवे गेट के पास तेज रफ्तार से लोकमान्य तिलक से हावड़ा जा रही ट्रेन का नम्बर 12151 समरसता सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस से सात भैस टकरा गईं. गनीमत रही कि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ, पर इंजन में मवेशी फंसे होने की वजह ट्रेन सवा घण्टे तक घटना स्थल पर खड़ी रही. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे कर्मचारियों ने इंजन पर फसे मवेशियों को निकाला गया, जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई. इस मामले पर रेलवे के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया पर किसी ने भी औपचारिक तौर पर घटना की जानकारी नहीं दी.