रायपुर। इंडियन रेलवे की ओर से वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे (WCR) में असिस्टेंट लोको पायलट की 279 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून तय की गई है. इन पद के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी शैक्षिक योग्यता

इन पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवार संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा पास होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2023 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

उम्र सीमा

अधिसूचना के अनुसार, रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष तक रखी गई है. जबकि ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 45 साल और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम उम्र 47 साल निर्धारित की गई है.

इस तरह करें अप्लाई

  • आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर उम्मीदवार अपनी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • अब उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.
  • इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
  • अब अभ्यर्थी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
  • अब उम्मीदवार फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर लें.
  • अंत में आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें.