प्रतीक चौहान, रायपुर। WRS गबन कांड में बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे के खाते से सटोरियों को करीब 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. बताया जा रहा है कि जिनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, वो ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं. खमतराई थाने में FIR हो गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. कई बड़े चेहरे इस काले कारनामे में जुड़े हो सकते हैं, जो जल्द बेनकाब होने वाले हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक 4 SBI खाते में 1.8 करोड़ का खेला हुआ है. रेलवे की विजलेंस टीम ने पुलिस को कई पुख्ता सबूत पेश किए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि रेलवे के खाते को साफ कर दिया गया है. उस खाते में महज 4 हजार रुपये बचे हैं.

बैंक अकाउंट SBI का है. इस खाते में अवॉर्ड सर्विस स्टांप, इप्रेस मनी और डीजल मद का पैसा आता है. ये खाता वैगेन रिपयेर शॉप के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक का है. WRS का जो SBI का अकाउंट है, उसे कैश इंट्रेस्ट मनी के रूप में उपयोग किया जाता है.

रेलवे की जांच में पता चला है कि रोहित पालीवाल ने अलग-अलग खाते में ट्रांसफर किया है, जिसका LALLURAM.COM ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया है. इस पर अभी प्रारंभिक जांच चल रही है.

बताया जा रहा है कि मुख्य कार्यशाला प्रबंधक सुबोध चंद्र चौधरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जो ये भी सवालों के घेरे में हैं. ऐसा इसलिए की शासकीय अकाउंट का ID पासवर्ड उन्हीं के पास था, जो कैसे उस आरोपी के पास पहुंचा, जिसने रेलवे के 2 करोड़ रुपये सटोरियों को दे दिया. कहीं इसमें बड़े लोग भी तो शामिल नहीं है, जो अब तक जांच से बाहर हैं.

किनके खातों में गए पैसे ?

मामले में विजिलेंस की टीम बिलासपुर से रायपुर पहुंची है और आज पूरे दिन अधिकारी वैगन रिपेयर शॉप में मौजूद रहे. जिन 10 लोगों के अकाउंट में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं उसमें अश्विनी सिन्हा, दीपक कुमार, रिया जायसवाल, मुकेश कुमार, विवेक जायसवाल, पिंकी बघेल, प्रीति देवांगन, संजू देवांगन, राजकुमारी जगत, फरहान शामिल हैं. अब तक की जांच में ये 10 लोग ऐसे हैं, जो रेलवे के वेंडर नहीं हैं, लेकिन इनके अकाउंट में लाखों रुपये ट्रांसफर हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus