सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सौजन्य से जल्द ही रायपुर को सौ बिस्तर वाले अस्पताल की सौगात मिलेगी. इससे न केवल रेलवे कर्मचारियों को बल्कि राजधानी के रहवासियों को भी फायदा मिलेगा. यह जानकारी सांसद सुनील सोनी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में दी. छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास तथा अन्य मुद्दों पर रेलवे अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सांसद सुनील सोनी के साथ मोहन मण्डावी, अरुण साव, छाया वर्मा, विजय बघेल मौजूद थे.

बैठक के बाद सांसद सुनील सोनी ने बताया कि यात्री सुविधा को लेकर रेल के विकास संचालन रेलवे स्टॉपेज की संभावना तलाशी गई है. सांसद ने कहा कि और कई प्रस्ताव रखे गए हैं, जैसे रायपुर की जनता और कर्मचारियों के लिए सौ बेड वाले हॉस्पिटल शामिल है. इस पररेलवे ने हामी भरी है, और बहुत जल्दी ये सौग़ात रायपुर वासियों को मिलने वाली है. सांसद मोहन मण्डावी बताया कि बस्तर में रेल संचालन की माँग को लेकर सभी सांसदों ने रेल प्रबंधन से चर्चा की. रेल प्रबंधन ने इस पर हामी भरने के साथ बहुत ही जल्द रेल यात्रा को लेकर रणनीति बनायी गई.

मण्डावी ने बताया कि अगर बस्तर में रेलवे के पहुंचने से विकास का मार्ग खुल जाएगा. बस्तर के आज भी 80 प्रतिशत लोगों ने रेल नहीं देखा है, और जो अधिकारी नक्सली उत्पात की बात करते हैं, ये बिलकुल अफ़वाह है. सांसद छाया वर्मा ने कहा कि जो केंद्र सरकार ने रेल में चना-फल्ली बेचने वालों पर रोक लगाने का फैसला लिया है. इस फैसले से छत्तीसगढ़ में बहुत सारे लोग बेरोज़गार हो जाएंगे. इस पर रेल अधिकारियों से चर्चा हुई. कहा गया है कि जो बेचने वाले लोग हैं, उनको एक रेलवे की तरफ़ से एक कार्ड दिया जाए ताकि वो ये काम करते रहे हैं.

रेलवे महाप्रबंधक ने बताया कि आज का बहुत सार्थक मीटिंग रहा मीटिंग में कई विकास के आयाम खुले हैं, कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई है. वहीं कछुआ चाल चल रही परियोजनाओं में कैसे तेज़ी लाएँ इस पर रणनीति बनायी गई है, साथ ही विकास के कई नए आयाम पर चर्चा हुई है. डीआरएम कौशल किशोर ने बताया कि बैठक में दोनों सदनों के सांसदों को आमंत्रित किया गया था, जिससे उनके क्षेत्र में जो समस्या और जो विकास के लिए प्रस्ताव है, उस पर चर्चा हो. बैठक बहुत ही सार्थक रही. बैठक में जो सांसद नहीं आ पाए उन्होंने अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजा था.