रायपुर। समय रहते ट्रेन बोगी में कनेक्टिंग लीवर व फ्लोटिंग लीवर पिन नहीं होने पर तत्काल सुधार कर दुर्घटना होने से बचाया. इस कार्य के लिए कैरिज एवं वैगन, रायपुर के वरिष्ठ तकनीशियन बबलू कुमार को डीआरएम ने सम्मानित किया है.
मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्याम सुंदर गुप्ता ने सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ तकनीशियन बबलू कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि से सम्मानित किया. बबलू ने 4 सितंबर को रोलिंग इन एवं रोलिंग आउट ड्यूटी के दौरान बॉक्सएन/ई में कनेक्टिंग लीवर व फ्लोटिंग लीवर नहीं पाया, इसकी सूचना इन्होंने अपने ऑन ड्यूटी पर्यवेक्षक को देने के साथ तत्काल सुधार किया गया. उनके इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाप्रबंधक स्तर का संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें प्रशस्ति पत्र के साथ 3000 रुपए नकद प्रदान किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. डीएन बिस्वाल भी मौजूद थे.