नाबालिग के अपहरण के आरोप में ओडिशा पुलिस ने एक रेल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला बलांगीर जिले के मुरिभल पुलिस थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान घनश्याम भोई के रूप में हुई है, जो बालांगीर जिले के लोइसिंहा गांव का निवासी है और आरोपी केसिंगा रेलवे विभाग में कार्यरत है. Also Read: Breaking News: CBI की जांच के घेरे में आए IAS और ड्राइवर

रिपोर्ट के अनुसार, घनश्याम मुरिभल क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से प्रेम करता था, जो एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. 9 दिसंबर को उसने कथित रूप से लड़की का अपहरण कर लिया. परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बाद में लड़की को केसिंगा रेलवे विभाग के एक घर से हिरासत में लिया. Also Read: डॉक्टरों ने किया कोबरा का ऑपरेशन… आए 11 टाके, देंखे Video

ये खबरें भी जरूर पढ़े-