मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में साल 2019 में हुई रेलवे कर्मचारी शिवकुमार की हत्या के मामले कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने उसकी पत्नी नीतू और उसके प्रेमी पल्लव अग्रवाल को उम्र कैद की सजा सुनाई है. शिवकुमार क़ी पहली पत्नी अमरवती का देहांत होने के बाद उसने कम उम्र की नीतू से विवाह किया था, लेकिन नीतू पहले से ही पंसारी का कारोबार करने वाले पल्लव से जुड़ी थी.

प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया घर, कमरे में होने लगी खुसुर-फुसुर, आवाज सुन परिजनों को लगी भनक, दरवाजा खोला तो रह गए दंग

प्रेमी की बाहों में थी पत्नी

दरअसल, 5 अप्रैल 2019 क़ी रात शिवकुमार ने अपनी पत्नी नीतू को अपने सरकारी आवास के रूम मे पल्लव संग एक साथ मौज मस्ती करते पाया, तो विवाद हो गया. यहां पल्लव और नीतू ने पीट-पीटकर शिवकुमार की हत्या कर दी थी. कोर्ट ने बेटे अमन और उसकी दादी सुदामा की गवाही हुई. अदालत ने पल्लव और नीतू को उम्र कैद की सजा और जुर्माने से दण्डित किया.

Crime News : रात में हुआ विवाद, पति ने ग्राइंडर से गर्भवती पत्नी का काटा गला, खून से लथपथ मिली लाश

सरकारी नौकरी पाना चाह रही थी पत्नी

पुलिस क़ी जांच में आया कि नीतू शिवकुमार की हत्या कर मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी और प्रेमी पल्लव से शादी करना चाहती थी. इसी लिए हत्या क़ी गई थी. अब न तो शादी हुई और सरकारी नौकरी भी पा ना सकी.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m